Advance Payment of the Salary on Account of Bank Strike
July 28, 2016 Establishment & Circulars 344 Views
बैंक हड़ताल के कारण वेतन का अग्रिम भुगतान
बैंक हड़ताल की वजह से 29/07/2016 के बजाय 28/07/2016 को ही होगा सभी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान | भारतीय रेल के सभी जोनों में 29/07/2016 जोकि जुलाई महीने का आखरी कार्य दिवस है को बैंक हड़ताल होने के कारण कर्मचारियों का वेतन भुकतान 28/07/2016 को ही कर रहा है |
Indian Railway is doing advance payment of salary to all the employees on 28.07.2016 instead of 29.07.2016 due to Bank Strike on 29.07.2016 where 29th is the last working day of the month of July, 2016.
